समाज कल्याण अधिकारी, सीएमओ व महाप्रबंधक जिला उद्योग हुए सेवानिवृत्त
बागेश्वर। जिले के तीन अधिकारियों को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में डीएम रंजना
राजगुरु ने शासकीय सेवा के दौरान उनकी निष्ठा और लगन के साथ काम करने की सराहना की। मौजूद अधिकारियों
और कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, सीएमओ डॉ. बीएस रावत और महाप्रबंधक जिला उद्योग विमल चंद्र चौधरी
मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके भावभीनी विदाई देने के लिए विकास भवन सभागार में समारोह का आयोजन
हुआ। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों ने जिम्मेदारियों व निर्वहन पूरी दक्षता के साथ किया। सभी को उनसे प्रेरणा
लेकर इसी तरह मनोयोग से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज कल्याण, चिकित्सा और
उद्योग जैसे आम जन से जुड़े विभागों में रहकर इन अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में मिसाल पेश की है। उन्होंने तीनों
अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी किया। मौजूद अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों
ने भी उनके साथ बिताए पलों को याद किया। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की। इस मौके पर सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल कुमार गोयल, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, अपर परियोजना
निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला पूर्ति अधिकारी
अरुण कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।उपनिरीक्षक को दी विदाईबागेश्वर। मंगलवार को ही झिरौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक
रघुनाथ सिंह भी सेवानिवृत्त हुए। 40 साल आठ माह की सेवा के बाद रिटायर्ड होने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व
कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सीओ संगीता की मौजूदगी में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह
भेंट किए। सेवाकाल के दौरान उनके किए कार्यों को यादकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।