समाजसेवी हीरालाल, बलवंत शैलशिल्पी विशिष्ट समाज सेवा सम्मान से सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शैल शिल्पी विकास संगठन का तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध समाजसेवी हीरालाल टम्टा पौड़ी, बलवंत सिंह भारत नैनीताल को शैलशिल्पी विशिष्ट समाज सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।
मालिनी मार्केट स्थित व्यापार मंडल सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी हीरालाल टम्टा, बलवंत सिंह भारत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर संगठन के महासचिव विकास कुमार आर्य ने संगठन के तीन वर्षों की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विवरण पुस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संगठन शिल्पकार समाज की दिवंगत क्रांतिकारी महान विभूतियों की खोज कर उनके ऐतिहासिक संघर्षों पर शोध करते हुए नई पीड़ी तक उनके कार्यों को पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिल्पकार समाज के गौरवमयी इतिहास को उचित ढंग से संकलित नहीं किया गया है। उत्तराखण्ड का मूल निवासी होते हुए भी शिल्पकार समाज दलित, पिछड़ा, वंचित और उपेक्षित समाज बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का शिल्पकार समाज शिक्षा से दूर हो गया और आज उत्तराखण्ड सभ्यता, संस्कृति का असल प्रतीक शिल्पकार समाज गुमनामी के अंधेरे में गुमनामी के अंधेरे में गुम होने को है। यह एक शोध का विषय है, जिस पर संगठन कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बामसेफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम ने कहा कि प्रदेश के मूल निवासी शिल्पकार समाज को अम्बेडकर के विचार का अनुसरण करते हुए भविष्य की कार्य योजनाओं पर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार, एडवोकेट डॉ. प्रमोद कुमार, दौलत कुमार, ललित कुमार, मनवर सिंह आर्य, हरीश कुमार आर्य, गणेश चन्द्र, आशा टम्टा, सबल सिंह, शिवकुमार, अनूप कुमार पाठक, सतीश प्रकाश, विनोद कुमार, विनीता भारती, प्रकाश टम्टा, राकेश शाह, पारेश्वर प्रसाद निर्मोही, बबीता आर्य, मान सिंह कोली, मणिराम, सुभाष चन्द्र, शुभम कुमार टम्टा, पुष्पा आर्य, गौरव कुमार टम्टा, हिमांशु कुमार टम्टा, अनीता टम्टा, राजेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र दत्त, अनिल कुमार, विजेन्द्र प्रसाद, प्रीति सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *