26 जनवरी को सम्मानित होगें 15 मेधावी छात्र-छात्राएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के तत्वाधान में आगामी 26 जनवरी को रोहित अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोटाढांग में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल 2020 की परीक्षा में जिला पौड़ी स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्व. दीनदयाल नवानी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 26 जनवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में ब्राइट कैरियर चिल्ड्रन एकेडमी निम्बूचौड़ की छात्रा शिवानी रावत, आरएसवीएम इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढांक के छात्र सौरभ कुमार, नितेश भट्ट, एसवीएमएचएसएस श्रीनगर की छात्रा मानसी वुटोला, एसवीएमएचएसएस क्यूंकालेश्वर पौड़ी के छात्र विपुल नेगी, राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल की छात्रा संस्कृति धस्माना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर की छात्रा आयुषी वेदवाल, विद्या मंदिर तिमली के छात्र सुमित लिंगवाल, राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट के छात्र गौरव रावत, सविमं हाईस्कूल थलीसैंण के छात्र ओम ममगांई, वीएन इंटर कॉलेज पदमपुर कोटद्वार के छात्र मनप्रीत कौर, भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर की छात्रा रिया भट्ट, जइका बुधोली की छात्रा अनामिका, सविमंइंकॉ श्रीकोट की छात्रा सौम्या, राइंकॉ कोचियार की छात्रा मिताली को पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।