समस्याओं के निराकरण को प्रधान संगठन ने भेजा सीएम को ज्ञापन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में मनरेगा के तहत काम कराने में हो रही परेशानी से निजात दिलाने को ग्राम प्रधान संगठन ने सीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राम प्रधानों ने सौंपे ज्ञापन में प्रधानों ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कामों को ग्राम प्रधानों से कराने, चौखुटिया ब्लॉक के दो गांवों में बिना ग्राम समिति के अनुमिति बिना निकाले गए टैंडर का निरस्त करने, मनरेगा कार्यो पर रॉयल्टी अन्य विभागों की तरह 110 प्रतिघन मीटर करने, मनरेगा में सीमेंट रेट संशोधित करने, सोशल आडिट विभाग से करवाने, ग्राम पंचायतों में कार्य से पहले एनओसी लेने, अंत्योदय व बीपीएल कार्डो का दोबारा सर्व कराने, मनरेगा में दैनिक मजदूरी 350 करने, पक्के कार्य निर्माणों का 45फीसदी रनिंग भुगतान करने, राज्य वित्त व 15 वे वित्त कामों का भूगतान आफ लाइन चैक से करने, ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरियर्स सम्मान से सम्मानित करने, प्रधानों को 20 हजार मानदेय देने की मांग की। मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।