संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ को तैनात किया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के शीतलपुर लोकमणिपुर के लोगों ने कोटद्वार भाबर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बाढ़ आपदा सम्भावित क्षेत्रों में आम जनता की सुरक्षा के मध्येनजर तत्काल प्रभाव से आवश्यक सभी उपाय किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोटद्वार भाबर में बरसात को देखते हुए आपदा प्रबन्धन तंत्र की मजबूत व्यवस्था हेतु एसडीआरएफ समेत सम्बन्धित विभागों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाय।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत के नेतृत्व में शीतलपुर लोकमणिपुर के लोगों ने उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। रंजना रावत ने कहा कि कोटद्वार भाबर की खोह, मालन, सुखरो नदियों सहित बाढ़ सम्भावित नालों व गदेरों के तट बंधों के निकट बस्तिायों के लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतु नदी नालों के तट बंधों पर अति आवश्यक जगहों पर सुरक्षा दीवार बनाकर सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम शीघ्र किये जाने चाहिए। साथ ही उक्त नदियों व नालों के द्वारा जहां भी किसानों की भूमि का भू-कटाव हो रहा है उसकी सुरक्षा भी तत्काल की जाय। उन्होंने कहा कि पदमपुर मोटाढांक के पातीराम कॉलोनी क्षेत्र में मालन नदी द्वारा भू-कटाव हो रहा है। वहीं पनियाली स्रोत नाले में बाढ़ आने से नाले के निकट की बस्तियों को प्रतिवर्ष जान माल की क्षति होती है। ज्ञापन देने वालों में प्रीति सिंह, पूजा, उर्मिला देवी, सुधा देवी, लक्ष्मी देवी, पूनम राणा, रामेश्वरी देवी, परमानन्द आदि शामिल थे।