एकेश्वर ब्लॉक के लटिबौ, धरासू में की सैम्पलिंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पौड़ी जिले के 15 ब्लॉक में जगह-जगह कोरोना जांच के लिए शिविर लगाये जा रहे है। इसी के तहत एकेश्वर ब्लॉक के लटिबौ, धरासू, रिखणीखाल ब्लॉक के दियोड़ और राजकीय ऐलोपैथिक अस्पताल झर्त में शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिये।
एकेश्वर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने बताया कि कोरोना जांच के लिए गांवों में शिविर लगाये जा रहे है, लेकिन शिविर में जांच कराने के लिए बहुत ही कम लोग आ रहे है। उन्होंने बताया कि गत गुरूवार को लटिबौ में 112 और धरासू में 48 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिये। लटिबौ में शिविर के आयोजन में ग्राम प्रधान प्रीति देवी ने सहयोग किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को चिंहित करने के लिए ब्लॉक में शिविर आयोजित किये जायेगें। शिविर में टीम लीडर डॉ. जफार, शिवा, जगदीश, अजय पांथरी, निर्मला, सुजीत, ज्योति, रमन सिंह, रघुनाथ सिंह नेगी आदि शामिल थे।