दौड़ में संदीप, मानसी, सतेन्द्र, सरस्वती ने मारी बाजी

Spread the love

थलीसैंण महाविद्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस अवसर पर 100 मी., 200 मी. दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताएं बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 100 मी. दौड़ बालक वर्ग में संदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह व जगमोहन सिंह, बालिका वर्ग में मानसी, आकांक्षा सेमवाल व साक्षी, 200 मी. दौड़ बालक वर्ग में सत्येन्द्र सिंह, आनन्द सिंह एवं महेन्द्र कुमार, बालिका वर्ग में सरस्वती, मानसी एवं ईशा,
मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पढ़ाई। खेल से स्वास्थ्य बेहतर होता है, यह हरे जीवन में अनुशासन भी लाता है। कहा कि छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को खेल प्रतिज्ञा और नशा मुक्त अभियान की शपथ दिलाई। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास प्रताप सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं की रूप रेखा प्रस्तुत की। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत वर्ष की चैंपियन मानसी एवं जगमोहन सिंह ने मसाल दौड़ के साथ की। इस मौके पर आयोजित गोला फेंक बालक वर्ग में जगमोहन सिंह, संदीप सिंह व सत्येन्द्र सिंह, बालिका वर्ग में ममता, प्रीति एवं ईशा, भाला फेंक बालक वर्ग में संदीप सिंह, जगमोहन सिंह एवं सत्येन्द्र सिंह, बालिका वर्ग में ममता, सुमित्रा एवं करीना, चक्का फेंक बालक वर्ग में जगमोहन सिंह, संदीप सिंह एवं अमित सिंह, बालिका वर्ग में ममता, प्रीति एवं करीना, लम्बी कूद बालक वर्ग में संदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह एवं जगमोहन सिंह, बालिका वर्ग में मानसी, दिया एवं मनीषा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर सिंह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *