संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के पदमपुर सुखरौ निवासी एक बीस वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनाम भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पदमपुर सुखरौ निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र केवलराम देवरानी की गत मंगलवार सांय को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे यहां राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सालय प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक राहुल के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मौत के कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।