राष्ट्रीय राजमार्ग के विरोध में सड़क पर उतरे सनेह वासी
आबादी के बीच से निकाले जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आबादी के बीच से निकाले जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्वे को बदलने की मांग को लेकर सनेह वासियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से कई परिवार बेघर हो जाएंगे। जनता के हित को देखते हुए सर्वे में बदलाव किया जाना चाहिए।
नगर निगम के अंतर्गत सनेह पट्टी के आबादी वाले क्षेत्रों से होकर निकलने वाले बाई पास के विरोध में क्षेत्रीय जनता ने राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति के बैनर तले प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान क्षेत्रीय जनता से आंदोलन में सहयोग देने की अपील की गई। रैली के दौरान जनता राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। रैली वार्ड संख्या दो से आरंभ होकर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वार्ड नं. तीन में पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि गांवों को उजाड़ कर बनने वाले विकास को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आबादी से होकर गुजरने वाले बाई पास के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस कारण सैकड़ों परिवारों को अपनी पुश्तैनी जमीन से हाथ धोने के साथ ही घर से भी बेघर होना पड़ेगा। इस कारण क्षेत्र की जनता आंदोलन पर मजबूर है। रैली में अनिल रावत, हरीश नेगी, धीरज सिंह, कुलदीप रावत, पूरण सिंह, महेंद्रपाल सिंह, सतेंद्र सिंह और सुशीला देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।