सनेह क्षेत्र के रामपुर में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सोमवार रात को सनेह क्षेत्र के रामपुर में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने मक्का सहित अन्य फसलें चट कट दी। साथ ही आंवला, आम के पेड़ों को भी तोड़ दिया। लोगों ने किसी प्रकार हल्ला कर हाथी को जंगल की ओर भगाया। हाथियों के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है। लोगों का आरोप का है कि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन हाथी खेतों में घुसकर फसल बर्बाद और पेड़ों को तहस-नहस कर रहा है, लेकिन जिम्मेदारों को सूचना देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सोमवार रात को करीब तीन बजे उस वक्त रामपुर के लोगों की नींद खुल गई, जब लोगों ने हाथियों ने चिंघाड़ने और पेड़ तोड़ने की आवाज सुनी। हाथी रामपुर निवासी मोहन सिंह रावत के खेतों में घुस गया और खेत में उगी मक्का, पशुओं के बोई चरी को चट करना शुरू कर दिया। हाथी को आबादी में घुसता देख लोग अपनी छत पर आ गए और उन्होंने पटाखे फोड़ते हुए हो हल्ला शुरू कर दिया। जिसके कारण हाथी कुछ देर बाद जंगल की ओर चला गया। इस दौरान हाथी ने मक्का की फसल चट कर दी। इसके अलावा आंवला अन्य पेड़ों को तोड़ डाला। रामपुर निवासी सतीश नेगी, सुदर्शन कोटनाला, मोहन सिंह रावत, कृष्णा कोटनाला ने वन विभाग पर लोगों के जानमाल की सुरक्षा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हाथी आये दिन खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहा है। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि हाथियों के आंतक से परेशान अधिकांश लोगों ने खेती करना छोड़ दिया है। उधर, कोटद्वार रेंज अधिकारी बृज बिहारी शर्मा ने बताया कि हाथियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।