संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, शास्त्रीय गायन में पौड़ी के हिमांशु अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता (नृत्य, गायन व वादन) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। संगीत में अभिरुचि रखने वाले शिक्षकों के लिए उक्त प्रतियोगिता आयोजना अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल की ओर से किया गया था। एडी महाबीर बिष्ट ने बताया प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों को मंडलीय कार्यालय पौड़ी में सम्मानित किया जाएगा।
गुरूवार को अपर निदेशक कार्यालय परिसर में एडी महावीर सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता नृत्य, गायन व वादन वर्गों में आयोजित की गई, इनमें भी उत्तराखण्डी, शास्त्रीय व पाश्चात्य वर्ग रखे गए थे। अपर निदेशक बिष्ट ने बताया कि शास्त्रीय गायन में जीआईसी खाल्यूंखेत पौड़ी के हिमांशु जोशी प्रथम, जीआइसी चंबा टिहरी की आशा भट्ट द्वितीय व जीआईसी रुद्रप्रयाग के मनोज कुमार थापा तृतीय स्थान पर रहे। सुगम संगीत गायन में जीजीआईसी अगस्त्यमुनि रुप्रयाग की प्रीति प्रथम, जीजीआईसी बड़कोट उत्तरकाशी की रीना रावत द्वितीय व जीआईसी देवाल चमोली के हिमांशु पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंडी लोक संगीत में जीजीआईसी श्रीनगर, पौड़ी जिले की लता तिवाड़ी प्रथम, राकउमावि चकजोगीवाला देहरादून की मधु नेगी द्वितीय व जीजीआईसी रुद्रप्रयाग की शोभा डोभाल तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया वादन प्रतियोगिता के शास्त्रीय वादन में जीआईसी जगतेश्वर पौड़ी हर्षवद्र्घन प्रथम, जीजीआईसी ब्रह्मपुरी देहरादून की संगीत वारसेन द्वितीय स्थान पर रही। सुगम संगीत वादन में राउमावि अंताखोली के धर्मेंद्र चौहान प्रथम, जीआइसी चंबा टिहरी सुमंत पंवार द्वितीय व जीआईसी बैरासकुंड चमोली मनोज हटवाल तृतीय स्थान पर रहे। लोक संगीत वादन में जीआइसी सतपुली पौड़ी के प्रताप सिंह ने प्रथम व जीआईसी जाख चमोली के महिपाल स्नेही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अपर निदेशक बिष्ट ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य में जीजीआईसी ऋषिकेश की मीनाक्षी बुटोला अव्वल रही। सेमी क्लासिकल नृत्य में जीजीआईसी बौराड़ी टिहरी की ज्योति सुमन प्रथम, जीआईसी गुदियाटगांव की आशा पुरी द्वितीय व जीजीआईसी ऋषिकेश की उमा पाटनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। लोकनृत्य में जीआईसी श्रीकोट उत्तरकाशी की साधना जोशी प्रथम व जीआईसी कालसी देहरादून की अंजू श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान पाया।