सफाई कर्मचारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर में आउटसोर्स के माध्यम से लगे सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार एवं धरना मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें जल्द ईपीएफ और ईएसआई का लाभ दिया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणानुसार 500 प्रतिदिन की दर पर मानदेय का भुगतान व वेतन को तीन केटेगिरी बनाए जाने सबंधी मामले पर यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो सफाई कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को धरने में बैठे सफाई कर्मचारियों को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार ने अपना समर्थन दिया। कहा कि फर्म द्वारा कर्मचारियों का शोषण व उनके हक हकूकों का हनन किया जा रहा है। जिससे किसी भी हद में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिरसवाल ने कहा कि नगर निगम श्रीनगर में आउटसोर्स के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को विगत तीन वर्षों से ईपीएफ एवं ईएसआई का लाभ नहीं दिया गया है। इस मौके पर जयपाल टांक, अनुज कुमार, रोहित कुमार, लक्की कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)