संजय ध्यानी बनें गढ़वाल विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के ग्रुप ए संवर्ग में पदोन्नति देने को लेकर बीते 29 जून को हुई डीपीसी के परिणामों को कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने स्वीकृत कर दिया।
मंगलवार को कुलसचिव ने पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए। संजय ध्यानी उपकुलसचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। अभी तक वह सहायक कुलसचिव प्रशासन थे। प्रभारी अधिशासी अभियंता विजयानंद बहुगुणा को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिल गई है। आशुतोष बहुगुणा सहायक जनसंपर्क अधिकारी से जनसंपर्क अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए हैं। बीते 29 जून को ग्रुप ए संवर्ग में पदोन्नति को लेकर हुई डीपीसी में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को तीन सहायक कुलसचिव भी मिल गए हैं। कुलपति सचिवालय के विजय सिंह रावत और सेक्शन अरविद कुमार, मोहन बिष्ट सहायक कुलसचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत प्रदीप मल्ल प्रोग्रामर के पद पर पदोन्नत हुए हैं।