संजीव, जोगेंदर टेक्नीकल अफिशियल्स नियुक्त
पिथौरागढ़। भारतीय बक्सिंग संघ ने सीमांत के संजीव कुमार पौरी और जोगिन्दर सिंह बोरा को नेशनल बक्सिंग चौंपियनशिप के लिए टेक्नीकल अफिशियल्स नियुक्त किया है। दोनों के चयन से सीमांत के खेलप्रेमिया में खुशी की लहर है। खेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार से तमिलनाडु स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी में नेशनल बक्सिंग चौंपियनशिप शुरू हो गई है, जो आगामी 11 जुलाई तक जारी रहेगी। इस प्रतियोगिता के लिए दोनों को टेक्नीकल अफिशियल की जिम्मेदारी सौपी गई है।