संस्था के स्थापना दिवस पर आठ लोग सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सामाजिक संस्था नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र ने 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में आयुष जोशी, मोहित नेगी, अनूप, हिमांशु, अनुराग, मयंक, शिल्पा रावत को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। जबकि अरूण बड़थ्वाल को वर्ष 2020-21 की जिलाध्यक्ष ट्राफी से सम्मानित किया गया।
पदमपुर सुखरौ कार्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संपादक आरबी कंडवाल ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात सुंदर लाल जोशी ने स्वास्ति वासन एवं शिल्पा रावत ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आरसी कुकरेती ने संस्था द्वारा राष्ट्र निर्माण में किये जा रहे कार्याें की सराहना की। इस अवसर पर अरुण बड़थ्वाल, अनुराग कंडवाल, आयुष जोशी, मोहित नेगी, अनूप कंडवाल, शिल्पा रावत, मयंक नेगी, हिमांशु रावत, आरसी कुकरेती, आरबी कंडवाल, सुन्दर लाल जोशी आदि उपस्थित रहे।