संतुलित आहार से कुपोषण मुक्त होगा भारत
चम्पावत। कृषि विज्ञान केन्द्र लोहाघाट ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान केविके ने महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए कई जानकारियां दी। केविके में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्र के प्रभारी डॉ. एमपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। केन्द्र सहायक गायत्री देवी ने पोषण वाटिका में नींबू, स्ट्राबेरी, किवी, शहतूत के साथ तुलसी, लेमन, ग्रास, गिलोय, स्टीविया आदि के पौधे लगाने की सलाह दी। कम्यूटर प्रोग्रामर उमाकांत दिवाकर ने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग में प्रतिभाग करने की तकनीकी जानकारी दी। सुई पऊ की ग्राम प्रधान हेमा देवी ने कृषक महिलाओं को जानकारी दी। इस मौके पर राजकुमारी देवी, भागीरथी राय, विमला देवी,गायत्री चौबे, दुर्गा ओली, हेमलता चौबे आदि मौजूद रहीं।