शराब पीकर उत्पात मचा रहे पांच लोगों का चालान
अल्मोड़ा। सार्वजनिक स्थानों में नशे के हालत में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस उत्पात मचा रहे पांच लोगों पर कार्रवाई करते हुए संयोजन शुल्क जमा करवाया गया है। पुलिस ने ग्राम सुनाड़ी में धनी राम को शराब के नशे में उत्पात मचाये, जनार्दन कुमार निवासी सिमखोला, ललित भारती निवासी सोमेश्वर को शराब के नशे में उत्पात मचाने पर कार्रवाई की है। सभी के खिलाफ उत्तराखंड अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।