सड़क खोलने को धरना देंगे पूर्व विधायक भंडारी
संवाददाता, नैनीताल। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी तीन माह से बंद पड़े हैड़ाखान-ओखलकांडा मार्ग को जल्द खोलने की मांग को लेकर दस जून को कलेक्टेट नैनीताल में धरने पर बैठेंगे। पूर्व विधायक ने बताया कि हैड़ाखान के समीप मुडकुड़िया पर भूस्खलन से मार्ग पूरी तरह टूट गया था, जो अभी तक बंद है। इससे ओखलकांडा के लुगड़, खनस्यूॅ, गलनी, पतलोट, झड़गाव, देवली, गुनियारों, अधोड़ा, मिडार, मनपोखरा, डालकन्या, कौंता, पटरानी, ककोड़ा, गांजा समेत सौ से अधिक गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गयी है। हल्द्वानी से राशन लेकर आने वाले वाहनों समेत यात्रियों को 60 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर धानाचूली होते हुए ओखलकांडा अपने गांव पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने शनिवार को रौंशिल, फरसौली, पनियाबोर, पनियामेहता, हैड़ाखान, अमिया, ओखलढूंगा, बड़ैत, स्यूड़ा आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने उनसे बंद पड़े मार्ग को खोलने की मांग की। यहां नवीन पलड़िया, केडी रूबाली, गजेंद्र गौनिया, मनोज पलड़िया आदि मौजूद रहे।