सरस्वती विद्या मंदिर व डिग्री कॉलेज में रोपे पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोटाढाक में हरेला पर्व पर विद्यालय में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं पूर्व
सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छायादार एवं औषधीय प्रजाति के पौधे
रोपे।
रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोटाढाक के प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट, पूर्व प्रधानाचार्य सोमप्रकाश बालोधी, पूर्व प्रधानाचार्य हरिचरण
चतुर्वेदी व अभिभावकों ने पौधे लगाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट ने कहा कि इस सत्र में आचार्य व छात्र-छात्राओं के द्वारा 651 पेड़ लगाकर
उनका संरक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी/हरेला प्रमुख संजीव चन्द्र, प्रमोद जोशी, गणेश भट्ट, चंद्रकांत कुकरेती, अशोक कुमार, अनुराग,
मधुबाला, नीता, अंजलि रावत, नरेश कुमार, गीता, विधु बहुखंडी आदि उपस्थित रहे।
वहीं पूर्व सैनिक सेवा परिषद से से जुड़े पूर्व सैनिकों ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में नीम, पीपल, अशोका के पौधे रोपे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो० डॉ.
बीके अग्रवाल, परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, गोपाल सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत, डॉ. गीता शाह, डॉ. इन्दु मलिक, सुभाष कुकरेती,
डॉ. कपिल, डॉ. कुमार गौरव, उमेद चौधरी, डॉ. भोलान्नाथ, सीपी धूलिया, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. विनय देवलाल, डॉ. उषा सिंह, सतीष चन्द्र, राजेश डबराल आदि
उपस्थित रहे।
बॉक्स समाचार
वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना होगा
लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज के बगनाला वीट के कम्पार्टमेंट सनेह-4 में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। रेंजर आरपी पंत ने कहा कि खाली जगह
पर वृक्षारोपण करके प्रकृति के अस्तित्व को बचाना है। सभी को वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर ग्रीन इंडिया मिशन के अध्यक्ष
विक्रम सिंह रावत, दीपक रावत डिप्टी रेंजर, पान सिंह, विजय कुमार, अखिलेश, सतपाल, छोटे लाल वन दरोगा, संगीत, बौबेन्द्र वन आरक्षी, यशोदा, हरेन्द्र, भीम सिंह,
संदीप, मदन सिंह, कोमल सिंह समेत शिवानी, सुनीता, दीपक, संजीव, सुशील सिंह, धनीराम, रोशन, कमलेश आदि उपस्थित रहे।