सरकार ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कर रही कार्य: डॉ. रावत
पाबौ ब्लॉक का कुल्याणी गांव एप्पल गांव घोषित, 1500 सेब के पौधे वितरित किये
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाह. धन सिंह रावत ने मंगलवार को कुल्याणी गांव में काश्तकारों को 1500 सेब के पेड़ वितरण कर विकासखंड पाबौं का पहला एप्पल गांव घोषित किया। सेब के पेड़ की सौगात से काश्तकारों के उद्यानों में दो वर्ष के भीतर लकदक होगी सेब की फसल। मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने को कहा।
मंत्री डॉ. रावत की इस दूरगामी सौगात से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने पारम्परिक वाद्य यंत्रों से मंत्री का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके उपरान्त मंत्री डॉ. रावत ने आईएम विलेज के तहत ग्रामीणों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास योजना को लेकर बैठक कर ग्रामीणों से सुझाव भी लिये। मंत्री डॉ. रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय भ्रमण के तहत मंगलवार को पाबौ पहुंचकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ में कक्ष-कक्षाओं का लोकार्पण किया। तत्पश्चात कोठला में पूर्व शिक्षा मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) स्व. डॉ. शिवानंद नौटियाल के स्मारक के निर्माण संबंध में संस्कृति शिक्षा लोनिवि पाबौ एवं कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद कुल्याणी में एकीकृत कृषि योजना का शुभारंभ कर ग्रामीणों काश्तकारों को 1500 सेब के पेड़ वितरित कर एप्पल गांव घोषित किया। स्वच्छता अभियान के तहत मंत्री ने ग्रामीण परिवारों को दो-दो डस्टबिन वितरित किये। साथ ही कुल्याणी में पंचायत सेवा केंद्र का लोकार्पण भी किया। इसके बाद बुरांसी में बहुउद्देशीय पंचायत घर का शिलान्यास तथा विधायक निधि से निर्मित कोठा चैक सौंन्दयीकरण का लोकार्पण, उत्तराखण्ड औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार गेट के समीप यात्री शेड का शिलान्यास एवं कफल्ड में विधायक निधि से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह सहित संबंधित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।