सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए भाजपा कर रही प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल ने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूृबी वर्तमान डबल इंजन की उत्तराखण्ड सरकार की कमियों और जन विरोधी नीतियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के लोग अनर्गल बयानबाजी और अज्ञानतावस प्रदर्शन कर रहे है।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधियों व पार्षदों ने कभी भी पूर्ववर्ती सरकार के विकास कार्यों को अवरूद्ध करने, ट्रेचिंग ग्राउण्ड के लिए भूमि उपलब्ध न कराने, अनियमित खनन कराने, सड़कों की दुर्दशा होने, मेडिकल कॉलेजकी जमीन को खुर्द-बुर्द कराने, निर्माण कार्य अवरूद्ध कराने, पर्यटन स्थल कण्वाश्रम का विकास रोकने, कोटद्वार नगर निगम को आवश्यक बजट उपलब्ध न कराने जैसे जन हित के मुद्दों पर कभी आवाज नहीं उठाई और सरकार के नकारेपन को सहयोग किया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के लोग अज्ञानता वश सरकार के कर सम्बन्धी प्रस्ताव विषयक शासनादेश पर तैयार प्रस्ताव को जो कि पारित प्रस्ताव नहीं है उसे मेयर द्वारा रखे प्रस्ताव के रूप में दुष्प्रचारित कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कर सम्बन्धी शासनादेश को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में पूर्व राज्य मंत्री विजयनारार्ण ंसह, हेमचन्द्र पंवार, कृष्णा बहुगुणा, विजय रावत, महावीर्र ंसह रावत, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, हरेन्द्र पुण्डीर, राजेन्द्र सिंह गुसांई, बलवीर रावत, कृपार्ल ंसह, पुष्कर्र ंसह, पूजा त्यागी, चन्द्रमोहन सिंह रावत, केएस चौहान, संकेश्वर प्रसाद सेमवाल, नरेन्द्र सिंह, भूपाल सिंह, नत्थू सिंह अधिकारी, जितेन्द्र भाटिया आदि उपस्थित रहे।