देहरादून। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेश के जर्जर स्कूल भवनों की फोटो प्रदर्शनी लगाकर, उक्त फोटो पार्टी के सेल्फी विद स्कूल अभियान के क्रम में जुटाई गई थीं। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि सभी 13 जिलों में बदहाल स्कूलों की फोटो, फ्लेक्स के जरिए जनता के सामने प्रदर्शित की गई। भट्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार बेहतर शिक्षा के खोखले दावे करती है ।
इन तस्वीरों से ये बात सिद्ध हो गई उत्तराखंड में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा मनीष सिसोदिया से बहस के लिए नहीं आने के बाद पार्टी ने प्रदेश भर में सेल्फी विद स्कूल अभियान चालाया था। जिसमें आम लोगों ने बड़ी संख्या में, बदहाल स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री की विधानसभा का स्कूल बदहाल हो तो फिर पहाड़ के स्कूलों का अंदाजा लगाया जा सकता है।