जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार सरकारी ई-बाजार (जैम) में रजिस्टे्रशन करने वाला राज्य का प्रथम सहकारी बैंक बन गया है।
बैंंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह व सचिव/महाप्रबंधक डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सहकारी बैंक कोटद्वार सरकारी ई-बाजार (जैम) में पंजीकरण करने वाला राज्य का पहला सहकारी बैंंक बना है। बैंंक की ओर से आवश्यक सामान्य उपयोग के वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाईन खरीद जैम से की जा सकती है। जैम के माध्यम से सर्वोत्तम मूल्य मेंं खरीदारी की जाएगी तथा बैंक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी में पारदर्शिता आएगी। सहकारिता मंत्री की ओर से ऑनलाईन खरीद, पारदर्शिता व डिजिटल भारत को प्रोत्साहन के उद्देश्य के लिए सहकारी बैकों को पूर्व में जैम में रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश दिये गये थे। भारत सरकार की ओर से सरकारी ई-बाजार का गठन किया गया है। ई-बाजार के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आवश्यक सामान्य उपयोग के सामानों और सेवाओं की ऑनलाईन खरीद की जाती है, जिसे सरकारी ई-बाजार (जैम) कहा गया है। सरकारी ई-बाजार के गठन का लक्ष्य सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, दक्षता और गति को बढ़ाना है। यह सरकारी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ई-बोली प्रक्रिया, रिवर्स ई-नीलामी और मांग एकत्रीकरण के उपकरण प्रदान करता है और सरकारी खर्च के लिए सर्वाेत्तम मूल्य प्राप्त करता है।