सरकारी विभागों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाना अनिवार्य
चम्पावत। सरकारी विभागों में अब प्रीपेड बिजली के मीटर लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए ऊर्जा निगम ने प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रीपेड मीटर लगने से यूपीसीएल को विभागों में बकाया धनराशि जमा होने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।अपर सचिव ने आदेश जारी कर सभी सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रीपेड मीटर लगाने के आदेश जारी किए हैं। अलबत्ता निजी कनेक्शनधारकों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है। निजी कनेक्शनधारक इच्छानुसार प्रीपेड मीटर लगा सकते हैं। अब तक सैनिक कल्याण कार्यालय चम्पावत व टनकपुर ने स्थाई और ऑलवेदर रोड में कार्य कर रही आरजीबीएल कंपनी ने चल्थी पुल के निर्माण कार्य के लिए अस्थाई प्रीपेड कनेक्शन लिया है। यूपीसीएल के ईई राजेश मौर्य ने बताया की सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड बिजली मीटर अनिवार्य कर दिया गया है।