कोटद्वार-पौड़ी

सार्वजनिक भोजन व भंडार कक्ष के भवन का किया शिलान्यास

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत चाई ग्राम में विधायक निधि से निर्मित होने वाले सार्वजनिक भोजन व भंडार कक्ष के भवन का शिलान्यास किया गया।
नवदुर्गा ग्रामोत्थान समिति की ओर से आयोजित समारोह में समिति के अध्यक्ष जगमोहन बुड़ाकोटी व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से भोजन कक्ष की आधारशिला रखी। जगमोहन बुड़ाकोटी ने कहा कि इस स्थल पर वर्ष 2010 से निरंतर चाई ग्रामोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। ग्रामीणों ने कुछ समय पहले यहां पर एक सामुदायिक भवन विकसित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में खासकर लॉकडाउन की अवधि में ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से करीब 15 मीटर लंबा पुस्ता निर्माण कर भूमि का समतलीकरण किया और अब इस भूमि पर विधायक क्षेत्र विकास निधि से गांव के हितार्थ एक सार्वजनिक भोजन व भंडार कक्ष के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने धनराशि प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पूर्व प्रधान अशोक बुड़ाकोटी, पूर्व प्रधानाचार्य ललन बुड़ाकोटी, शिवप्रसाद बुड़ाकोटी, राज्यवर्धन, महेश चंद्र, दीपक कुमार, संपूर्णानंद, सुमन कुमार, किशोर कुमार, अनिल बुड़ाकोटी, आशीष, शिवांग सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2020/11/jayant-3-1.pdf” title=”jayant 3″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!