कोटद्वार-पौड़ी

कालिदास जयंती आज, संस्कृत संभाषण प्रारंभ

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कण्वाश्रम को विश्व विख्यात करने वाले संस्कृत साहित्य के मूर्धन्य विद्वान अभिज्ञान शाकुंतलम् जैसे  नाटक के रचनाकार कालिदास की जयन्ती बुधवार 25 नवम्बर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में मनाई जायेगी। जयन्ती के उपलक्ष में विद्यालय की ओर से जयन्ती समारोह मनाया जा रहा है। इसी के तहत संस्कृत संभाषण शुरू हो गया है। बुधवार को उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्त्वावधान में पौड़ी जनपद में महाकवि कालिदासस्य ग्रन्थेषु भारतीया संस्कृति: विषय पर संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद संयोजक कुलदीप मैंदोला ने बताया कि विगत वर्ष भी संस्कृत भारती के द्वारा कालिदास जयंती का ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस बार उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के द्वारा ऑनलाइन सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए वह आईआईटी रुड़की में संस्कृत भारती के शिक्षक के रूप में संस्कृत संभाषण के माध्यम से संधि का अभ्यास करा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने अक्टूबर माह में आयुर्वेद महाविद्याल हिटाणु उत्तरकाशी में संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया। श्री मैंदोला राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में संस्कृत के अध्यापक के अतिरिक्त संस्कृत भारती के कोटद्वार के जनपद शिक्षक भी हैं। वह 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण के माध्यम से आमजन को संस्कृत भाषा में बुलवाने का कार्य भी कर रहे है। इसके साथ ही संस्कृत भारती उत्तरांचल के द्वारा 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक संस्कृत संभाषण कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को शिक्षक के रूप में संभाषण का कार्य करवाया जा रहा है । सह शिक्षक व सह संयोजक रोशन गौड़ इस कार्य हेतु सभी का मार्गदर्शन करेंगे। तकनीकी संचालन के रूप में रोहित बलोदी, हरीश नौडियाल, प्रकाशचन्द्र सहयोग प्रदान करेंगे।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2020/11/jayant-3-1.pdf” title=”jayant 3″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!