सर्वोदय चौक : लाल बत्ती चौक पर लगाओ बोर्ड नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल
-गढ़वाल सर्वोदय मंडल ने नगर आयुक्त से मिल दी आंदोलन की चेतावनी
-कहा, शासनादेश के अनुसार लाल बत्ती चौक का नाम किया जाए सर्वोदय चौक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लाल बत्ती चौक का नाम शासनादेश के अनुसार सर्वोदय चौक करने की मांग को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को गढ़वाल सर्वोदय मंडल ने नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त से मुलाकात कर जल्द से जल्द लाल बत्ती चौक पर सर्वोदय चौक का बोर्ड लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द मांग पूरी न हुई तो वह भूख हड़ताल समेत न्यायालय की शरण लेंगे।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे गढ़वाल सर्वोदय मंडल के सदस्य गोविंद डंडरियाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिलने कोटद्वार नगर निगम के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र देते हुए कहा कि वर्ष 2010 में नगर पालिका परिषद कोटद्वार की बोर्ड बैठक में लाल बत्ती चौक का नाम सर्वोदय चौक करने का प्रस्ताव पास हो चुका था। हालांकि नगर पालिका परिषद कोटद्वार की उदासीनता के कारण तब इस पर अमल नहीं किया गया। जिसके बाद गढ़वाल सर्वोदय मंडल के सदस्यों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मंडल की मांग पर लाल बत्ती चौक का नाम सर्वोदय चौक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद वर्ष 2015 में सर्वोदय सेवक मान सिंह, शशिप्रभा रावत, गोविंद डंडरियाल तत्कालीन मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी से मिले। सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी तत्काल प्रमुख सचिव को लाल बत्ती चौक का नाम सर्वोदय चौक करने संबंधी आदेश जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि तब से लेकर आज तक यह फाइल नगर निगम कोटद्वार में धूल फांक रही है। जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों से पता चला कि अचानक से नगर निगम कोटद्वार ने मुख्यमंत्री और शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए लाल बत्ती चौक का नाम वीर बाला तीलू रौतेली के नाम पर रख दिया है।
महात्मा गांधी, विनोबा भावे, जय प्रकाश व स्व. मान सिंह रावत के योगदान को भुलाना ठीक नहीं
गढ़वाल सर्वोदय मंडल के सदस्यों ने कहा कि वीर बाला तीलू रौतेली भी हमारा गौरव हैं और शहर के अन्य चौराहों के नाम उनके नाम पर रखे जा सकते हैं, लेकिन शासनादेश की अवहेलना करते हुए महात्मा गांधी, विनोबा भावे, जय प्रकाश व स्व. मान सिंह रावत के योगदान को भुलाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वोदय चौक लोगों की भावना से जुड़ा है और स्व. मान सिंह रावत की अंतिम इच्छा भी थी। इस मौके पर स्व. मान सिंह रावत की पत्नी शशि प्रभा रावत, गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य, गढ़वाल सर्वोदय मंडल के संयोजक गोविंद डंडरियाल आदि मौजूद रहे।