बिजली समस्या को लेकर सरयू घाटी संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
बागेश्वर। सरयू घाटी को कपकोट ग्रिड से हटाकर शामा ग्रिड से जोड़े जाने का सरयू संघर्ष समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने क्षेत्र को दोबारा कपकोट ग्रिड नहीं जोड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया और जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति से जुड़े लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरयू घाटी की विद्युत आपूर्ति को ऊर्जा निगम ने कपकोट से हटाकर शामा-खड़लेख ग्रिड से जोड़ दिया, तबसे उनकी समस्या बढ़ गई है। क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या गहराती जा रही है। बिजली चलने वाले उपकरण ठप हैं। इस समस्या को उन्होंने निगम को बता दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जल्द क्षेत्र को कपकोट ग्रिड से जोड़ने की मांग की है। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, प्रीति टाकुली, तुलसी देवी, राम चंद्र जोशी, मंगल सिंह, प्रताप सिंह, जगह सिंह, दान सिंह, हीरा सिंह, तारा सिंह तथा यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।