सदभावना मैत्री मैच में गढ़वाल प्रेस क्लब रहा विजयी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सदभावना मैत्री क्रिकेट मैच में गढ़वाल प्रेस क्लब की टीम विजयी रही। विजेता व उपविजेता टीम को वरिष्ठ नागरिक सोहन सिंह ने पुरस्कृत किया। गढ़वाल प्रेस क्लब के मनोहर बिष्ट मैन ऑफ द मैच रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित रांसी खेल मैदान में सदभावना मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। मैच का शुभारंभ डीआईजी नीरू गर्ग व एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने किया। इस अवसर पर डीआईजी गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही व्यस्ततम जीवन में ऊर्जा का संचार भी करते हैं। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एकादश ने सभी विकेट खोकर 78 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वाल प्रेस क्लब की टीम में एक ओवर शेष रहते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया। गढ़वाल प्रेस क्लब के मनोहर बिष्ट मैन ऑफ द मैच रहे। सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर का खिताब गढ़वाल प्रेस क्लब के प्रदीप नेगी, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर महाबीर बिष्ट, सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज विकास तोमर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मिथिलेष बलोदी रहे। वरिष्ठ नागरिक सोहन सिंह ने गढ़वाल प्रेस क्लब टीम के कप्तान कुलदीप बिष्ट व अपर निदेशक एकादश के कप्तान एमएसस बिष्ट को ट्राफी प्रदान की। प्रतियोगिता के आयोजन में सुमन रावत, शशांक बिष्ट, निखिल रावत, कुश रावत सूरज केड़ा आदि ने सहयोग किया। इस दौरान सीओ एसडी नौटियाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *