शशि बनें अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी नगर निगम कोटद्वार के संरक्षक पद पर नरेन्द्र घाघट, अध्यक्ष पद पर शशि को नियुक्त किया गया। जबकि धीरज गोदियाल को उपाध्यक्ष, जितेन्द्र को मंत्री, अजय केश्यिाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष दिलेन्द्र गोदियाल, मल कुमार डुगल्चा, श्याम सिंह गोदियाल, वीर सिंह घाघट, चन्द्रशेखर, मुकेश गोदियाल, दिनेश डुगलच्चा ज्वाला प्रसाद, प्रकाश, रवि, विनोद, सुनील आदि उपस्थित है।