सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने ब्लॉक प्रमुख को बताई समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुखवीर सिंह परसूली के आग्रह पर ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दूरभाष पर जिला पूर्ति अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र रावत ने कोविड-19 के दौरान राशन वितरण में बेहतर कार्य करने वाले विक्रेताओं को शॉल, छात्रा और बैग भेंटकर सम्मानित किया।
मंगलवार को आयोजित बैठक में राशन विक्रेताओं ने कहा कि गोदाम से दुकान तक का किराया-भाड़ा एवं खच्चरों का ढुलान अप्रैल 2018 से नहीं दिया गया हैं। दुकान का किराया भी नहीं दिया जाता है, राशन तोलकर नहीं मिलता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में माह मार्च 2020 से अब तक राशन नहीं दिया गया हैं। उन्होंने दुकान का किराया देने का प्रावधान करने, राशन को तोलकर देने, राशन विक्रेताओं को प्रति माह मानदेय देने, मिड-डे-मील का भुगतान करने, भाड़ा बढ़ाने की मांग की। बैठक में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डबराल, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, मंत्री सुबोध सिंह, संयुक्त मंत्री भगवती प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुखवीर सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र सिंह, संजय भट्ट, परमवीर सिंह, दिलवर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।