सतपुली-बाड्यूं-कैंडुल-ठांगर कच्चे मार्ग के डामरीकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखण्ड द्वारीखाल क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली-बाड्यूं-कैंडुल-ठांगर कच्चे मार्ग का शीघ्र डामरीकरण किए जाने की मांग स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा कि सतपुली-बाड्यूं-कैंडुल-ठांगर मार्ग चालीस गांवों के ग्रामीणों की पुरजोर मांग के बाद ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन डामरीकरण के अभाव में कच्चा होने के कारण वाहनों के आवागमन से उड़ती धूल लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचा रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र उक्त मार्ग के डामरीकरण की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधा के साथ स्वच्छ वातावरण मिल सके।