सतपुली-दिल्ली व कोटद्वार-श्रीनगर रोड़वेज सेवा शुरू करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली-दिल्ली व कोटद्वार-श्रीनगर रोड़वेज बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, रोडवेज के महाप्रबन्धक को ज्ञापन भेजा है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं राज्य आन्दोलनकारी महिपाल सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली से सतपुली और सतपुली से दिल्ली चलने वाले रोड़वेज बस को बंद कर दिया गया है। अब दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसलिए सतपुली से दिल्ली के लिए बस का संचालन किया जाना जरूरी है। बस संचालन होने से स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। वर्तमान में दिल्ली के लिए सीधी बस न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से सुबह सात बजे श्रीनगर के लिए जाने वाली रोड़वेज बस का पुन: संचालन किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता एवं राज्य आंदोलनकारी महिपाल सिंह रावत, थामेश्वरी कुकरेती, पुष्पेन्द्र राणा, सत्यनारायण मित्तल अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ राजकीय महाविद्यालय सतपुली, देवेन्द्र सिंह सभासद, दीपक चन्द्र, देवेन्द्र गौड़ अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान एवं कल्याण परिषद, विनोद धस्माना, डब्बल मियां, सुनील चन्द्र आदि शामिल थे।