एसजीआरआर कॉलेज देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष का सतपुली भव्य स्वागत

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून में निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल व अध्यक्ष छात्र परिषद प्रिंस भट्ट सोमवार को अपने गृह नगर सतपुली में पहुंचे। नगर वासियों ने सतपुली के मुख्य द्वार पर फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर में स्वागत रैली निकाली गई।
इस मौके पर नगर वासियों ने पार्थ जुयाल को छात्रसंघ अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि छोटे से नगर से निकलकर देहरादून महानगर में ये मुकाम हासिल करना नयारघाटी सतपुली के लिए गर्व की बात है। इस दौरान पार्थ जुयाल ने स्वागत समारोह के लिए सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। वहीं पार्थ जुयाल की मां इंदु जुयाल अपने वक्तव्य के दौरान भावुक हो गई। इस मौके पर एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरीश भट्ट, देहरादून महानगर सहमंत्री राहुल जुयाल, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, सत्यनारायण वेदी, रोहन नेगी, पंकज डोबरियाल, कुसुम खंतवाल सहित नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण वेदी व प्रिंस भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *