जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने सतपुली-सिसल्डी मोटर पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। पुल बनने से क्षेत्र के दर्जनों गांव को लाभ मिलेगा।
जहरीखाल ब्लॉक के ग्राम चिन्बो कन्दोली में मधु गंगा के उदगम स्थल में सतपुली-ससल्डी मार्ग पर बनने वाले मोटर पुल का विधायक दलीप रावत ने विधिवत पूर्जा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। लैंसडौन विधासभा में विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सतपुली-सिसल्डी मार्ग पर मोटर पुल 4.68 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा, जिससे जनता को लाभ होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष किरण बौठियाल, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य सर्वेन्द्र कुकरेती, जेष्ठ प्रमुख अजय ढौंडियाल, मंडल अध्यक्ष सतपुली बृजमोहन रावत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।