सतपुली व पाटीसैंण में किया कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। तहसील सतपुली के अन्तर्गत संयुक्त चिकित्सालय सतपुली, हंस अस्पताल सतपुली व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटीसैण में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई टेस्ट किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी आरती बहल ने बताया कि मॉक ड्रिल में कोरोना वैक्सीनेशन में उपयोग होने वाले सभी संसाधनों को देखा गया जिससे कि वैक्सीनेशन को सुरक्षित रूप से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन में आने वाली कमियों को पहचाना और उसे दूर करने का प्रयास किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी आरती बहेल, प्रभारी चिकिसाधिकारी हंस अस्पताल डॉ. एचएस मिन्हास, डॉ. शिवम चौधरी सहित स्वास्थ्य कर्मचारी 108 कर्मचारी रहे।