सतपुली -दुधारखाल, सतपुली -सिसलडी मोटर मार्ग हुआ सुचारू
उपजिलाधिकारी सतपुली के निर्देश पर मार्ग खोलने के लिए लगाई गई जेसीबी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/ सतपुली। भारी बारिश के बाद बंद पड़ा सतपुली-दुधारखाल, सतपुली -सिसलडी मोटर मार्ग मंगलवार को दोबारा सुचारू हो गया है। सोमवार को बारिश के कारण जगह-जगह मार्ग बंद हो गया था।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थी। मार्ग बंद होने के बाद आमजन को कई किलोमीटर पैदल चलकर सतपुली पहुंचना पड़ रहा था। सोमवार सुबह तक मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि वाहनों की आवाजाही के लिये मोटर मार्गों को खोल दिया गया है, व पूर्णत: क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को खोलने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है। कहा कि जल्द ही सभी मार्गो को खोद दिया जाएगा। वहीं, बारिश के बाद बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति को खोलने के लिए भी उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया। भारी बारिश को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने लोगों से घरो में सुरक्षित रहने की अपील की है।