सत्यापन का अधिकार अधिशासी अभियन्ता को पूर्व की भांति दिया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति की बैठक में ठेकेदार कल्याण कोष में सहयोग राशि एकत्रित करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। संघ ने किसी भी कार्य के सत्यापन का अधिकार संबंधित विभाग के अधिशासी अभियन्ता को पूर्व भांति दिये जाने की मांग की है।
रविवार को आयोजित बैठक में ठेकेदार कल्याण कोष में एकत्रित करने, आपदा के दौरान संघ द्वारा राशन वितरण करने, संघ के किसी भी सदस्य की दुर्घटना या मृत्यु पर संघ द्वारा कल्याण कोष से आर्थिक सहायता करने, प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को अनिवार्य बैठक करने, आगामी बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि किसी भी विभाग में ई-टेण्डरिंग में निविदा प्रणाली सिंगल बिड के अनुसार हो, जिससे स्थानीय ठेकेदारों को कार्य का अवसर मिल सके व कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ठेकेदार की किसी भी परेशानी से निपटने के लिए ठेकेदार संघ प्रतिबद्ध है। बैठक में ठेकेदार स्व. देवेन्द्र सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, सचिव विनोद रावत, ओमप्रकाश नैनवाल, कपिल कुमार, सुदर्शन भंडारी, अर्जुन कंडारी, विनयपाल नेगी, जयप्रकाश रावत, अमबरीश राणा, राकेश बहुखण्डी, पूरण रावत, विक्रम रावत, अरविन्द बंसल, राजीव कोठारी, इन्द्रमोहन रावत, कुलदीप राणा, विनोद जुयाल, अनुज भट्ट आदि मौजूद थे।