बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में सर्दी के साथ ही बढ़ रहा है कोरोना, जानिए एक दिन में कहां-कहां मिले 45 नये केस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को जिले में 45 नये मरीज सामने आये है। जिससे जिले में मरीजों की संख्या 4 हजार 4 सौ 23 पहुंच गई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बालासौंड़ कोटद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरूष, जौनपुर निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, पीडब्लूडी कॉलोनी कोटद्वार निवसी 31 वर्षीय पुरूष, बालासौंड़ कोटद्वार निवासी 47 वर्षीय महिला, पदमपुर कोटद्वार निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, मंदाकनी नगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार निवासी 38 वर्षीय पुरूष, न्यू कॉलोनी कालागढ़ निवासी 49 वर्षीय महिला, नीलकंठ यमकेश्वर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, दमदेवल पोखड़ा निवासी 18 वर्षीय युवक, तोल्यूडांडा रिखणीखाल निवासी 37 वर्षीय महिला, देमदेवल पोखड़ा निवासी 18 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कीर्तिनगर टिहरी निवासी 29 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट गंगनाली निवासी 51 वर्षीय पुरूष, लुधियाना पंजाब निवासी 24 वर्षीय युवती, श्रीकोट निवासी 23 वर्षीय युवक, चोपड़ा पौड़ी निवासी 30 वर्षीय पुरूष, स्वीत पौड़ी निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, 69 वर्षीय वृद्धा, अपर भक्यिाना श्रीनगर निवासी 66 वर्षीय वृद्धा, नैथाना टिहरी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, पलेथी टिहरी निवासी 22 वषीय युवती, चींचा पौड़ी निवासी 42 वर्षीय पुरूष, डांग श्रीनगर निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, कीर्तिनगर टिहरी निवासी 50 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 28 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय महिला, शक्ति विहार श्रीनगर निवासी 9 वर्षीय बालिका, 32 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुरूष, डांग श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, नर्सरी रोड श्रीनगर निवासी 20 वर्षीय युवती, खोला श्रीनगर निवासी 68 वर्षीय वृद्ध, शक्ति विहार श्रीनगर निवासी 86 वर्षीय वृद्ध, डांग श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, डोईवाला देहरादून निवासी 20 वर्षीय युवक, रैसोली निवासी 35 वर्षीय पुरूष, निसनी पौड़ी निवासी 27 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 20 वर्षीय युवती, अगरोडा पौड़ी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, पौड़ी निवासी 28 वर्षीय महिला, पाबौ ब्लॉक निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, पौड़ी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस पाया गया है।

लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
कोटद्वार। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिवों की भी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गत शनिवार को 65 नये केस आये थे, जबकि रविवार को 45 नये केस आये है।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया। इसके बाद लॉकडाउन लगाया गया। पांच मई के बाद अनलॉक शुरू हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने के अलावा सेनेटाइजर का उपयोग लोग लगातार कर रहे थे। सितंबर माह से लोग कोरोना को लेकर लापरवाह होने लगे तो लोग भी इसकी चपेट में आते रहे। 12 दिसम्बर तक पौड़ी जिले में 43 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 15 जून से शादी विवाह के कार्यक्रम शुरू हुए। इसके बाद लोगों ने सेनेटाइजर का उपयोग करना लगभग बंद कर दिया। शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं के बराबर होने लगा। शादी में बैंड से लेकर बाहर के कारीगर आने लगे। इसके बाद कोरोना ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। लगातार पॉजिटिव लोगों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है। एक दिन में एक दर्जन से दो दर्जन तक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!