शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास लैंसडौन गढ़वाल द्वारा कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। कारगिल विजय दिवस पर अमर
शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों के चित्रों पर माल्र्यापण कर श्रद्धाजंलि दी। कोरोना
के दृष्टिगत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस बार बेहद सादगी से शौर्य दिवस पर वीर सैनिकों को श्रद्वाजंलि दी गई।
स्टेशन रोड स्थित सैनिक विश्राम गृह में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। एसडीएम योगेश मेहरा ने देश के अमर शहीदों को नमन
करते हुए कहा कि कारगिल युद्व में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। आज हमें गर्व है कि हम अपने देश के
वीर सैनिकों की शहादत से खुली हवा में सांस ले रहे है। इस दौरान एसडीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्यायें सुनी। उन्होंने पूर्व सैनिकों को प्रशासन की ओर से हर
सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास
लैंसडौन के सहायक अधिकारी ने कहा कि कारगिल का युद्ध सामरिक दृष्टि से विषम परस्थितियों में लड़ा गया। जिसमें भारत के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का
परिचय देते हुए 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर विजय प्राप्त कर दुनिया में भारतीय सैन्य शक्ति का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूर्व
सैनिकों व शहीदों के परिजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
बॉक्स समाचार
शहीद की पत्नी को किया सम्मानित
पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों के चित्रों पर माल्र्यापण कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर शहीद नायब सूबेदार प्रेम
सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी सावित्री बिष्ट को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 26 जुलाई 1999 में भारतीय सैनिकों ने कारगिल क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठ को
नाकाम करते हुए विजय प्राप्त की थी। जिसको लेकर हर साल देश में कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार कोरोना संक्रमण के
चलते भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, कैप्टन सीपी डोबरियाल, कैप्टन सीपी धूलिया, अनूप
बिष्ट, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, गोपाल सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन03: