कोटद्वार-पौड़ी

हंस ने पुलिस को पीपीई किट, सैनेटाइजर, हैण्ड गलब्स व फेस कवर सील्ड दिये

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हंस फाउंडेशन ने कोटद्वार पुलिस को 100 पीपीई किट, सैनेटाइजर, हैण्ड गलब्स व फेस कवर सील्ड भेंट किये है। हंस के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने
कहा कि वर्तमान में पूरा समाज व विश्व कोरोना से प्रभावित है। इससे बचाव ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इससे बचने के लिए पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर
की सभी को बेहद आवश्यकता है।
रविवार को हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार
जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को 100 पीपीई किट, सैनेटाइजर, हैण्ड गलब्स व फेस कवर सील्ड सौंपे। पदमेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने कहा कि पुलिस विभाग
के अधिकारी, कर्मचारी कोरोना संक्रमण को जनता में फैलने से बचाव हेतु भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा बाहरी राज्यों/जनपदों से आने वाले व्यक्तियों का चिकित्सकों
के माध्यम से मेडिकल चेकअप कराकर होम क्वारंटीन एवं फैसलिटी क्वारंटीन करने हेतु लगातार फं्रट लाइन में ड्यूटी कर रहे है। इसलिए पुलिस अधिकारियों व
कर्मचारियों को पीपीई किट पहचना चाहिए। पीपीई किट कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इसी को देखते हुए पुलिस को पीपीई किट सहित
जरूरी सामान दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने आभार व्यक्त करते हुए हंस फांउेडशन का नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहा है।

बॉक्स समाचार
रोटरी क्लब ने पुलिस कर्मियों का किया सम्मान
रोटरी क्लब ने कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब कोटद्वार के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव
गुरूबचर्न ंसह, कोविड-19 कोओर्डिनेटर अनीत चावला, रोटरी क्लब के सदस्य वाईपी गिलरा, एडवोकेट शरद गुप्ता, अनिल भोला, विजय माहेश्वरी, दिनेश रस्तोगी,
सचिन गोयल, कुलदीप अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,
एसएसआई प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी, सतेन्द्र भंडारी, कमलेश शर्मा, कृपाल सिंह, सुनील पंवार महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, दीक्षा सैनी, रचना, पूनम
शाह, हेड कांस्टेबल नरेश नौटियाल, देवीलाल सहित श्रीमती नर्मदा रतूड़ी, श्रीमती मंगला देवी को प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

बॉक्स समाचार
कोरोना से बचाव को निगम को पीपीई किट सहित जरूरी सामान दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। समाज सेवा में अग्रणी संस्था हंस फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरू भोले महाराज के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर हंस फाउंडेशन ने नगर
निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी सामान वितरित किया।
नगर निगम सभागार में सादे समारोह में हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, नगर आयुक्त पीएल शाल को
पीपीई किट, मास्क, गलब्स, सेनेटाइजर भेंट किया। फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर माता
मंगला एवं भोले महाराज के दिशा निर्देश पर हंस फउडेशन पूरे भारत के कई राज्यों में काम रही है। खासतौर पर उत्तराखंड की विषम भौगौलिक परिस्थितियों को
देखते हुए उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदो लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में अपनी
जान जोखिम में डालते हुए अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी पीपीई किट, हैंड सेनेटाइजर, मास्क, गलब्स सहित आवश्यक सामग्री वितरित की
जा रही है। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए उनकी दीर्घायु
की कामना की है। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, पार्षद श्रीमती गीता नेगी, सोनिया नेगी, विजेता रावत, नईम अहमद,
विपिन डोबरियाल, अनिल रावत, सूरज प्रसाद कांति, कुलदीप काम्बोज, आशा चौहान, चांद मोहम्मद सहित नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!