शौर्य विजय दिवस पर रोपे पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विकास युवा समिति लालपानी के सदस्यों ने कारगिल शहीदों की याद में शिव-हनुमान मंदिर भैरव वाटिका परिसर में
वृक्षारोपण किया।
समिति के सदस्यों ने शनिवार रात्रि आठ बजे लालपानी स्थित शहीद रणवीर सिंह रावत के स्मारक स्थल पर मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन
रखकर कारगिल शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। रविवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विकास युवा समिति लालपानी के सदस्यों ने शिव हनुमान मंदिर भैरव
वाटिका परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। इसके पश्चात विभिन्न प्रजाति के छायादार, फलदार, औषधीय प्रजाति के पौधों को रोपा। इस अवसर
पर समिति के अध्यक्ष मंदीप सकलानी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी, सचिव मंयक कुकरेती, सह सचिव विपिन उनियाल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, महामंत्री शुभम
द्विवेदी, संरक्षक हिमांशु बहुखण्डी, विपिन जुयाल, अजय रावत, हरिओम बहुगुणा, सिद्धार्थ, नितिन, मनीष, शुभम चौधरी, नितेश, साहिल, राहुल, यश, दीपक चौधरी,
अभिषेक, सचिन घिल्डियाल, कमल सेमवाल, नवीन चौधरी आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन04: शिव-हनुमान मंदिर लालपानी में विकास युवा समिति के सदस्य सफाई करते हुए।