बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में सामूहिक रूप से अदा नहीं की जा सकेगी ईद की नमाज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ईद उल अजहा के लिए पुलिस और प्रशासन ने लोगों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उनके सुझाव भी आमंत्रित किए। सभी
लोगों से कहा गया कि वह आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें। कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा एक अगस्त को मनाया जाएगा। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा
ने नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को ईद त्यौहार के दिन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही जल संस्थान को पानी और
विद्युत विभाग को सुचारू से आपूर्ति करने को कहा।
रविवार को कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एएसपी प्रदीप कुमार राय
ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस बार ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा नहीं की जा सकेगी। लोग अपने घरों पर नमाज अदा करें। उन्होंने सभी मस्जिदों के
इमामों व मौलानाओं को ईद-उल-अजहा पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग में रहने, पर्व के दौरान मस्जिदों के नजदीक अनावश्यक भीड़ न लगाने, पर्व के दौरान
मस्जिदों में बजने वाली अजान को 20 सेकेंड से ज्यादा न बजाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी से कोरोना वायरस के बचाव हेतु मास्क पहनने, सेनेटाइजर
करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। इस मौके पर एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि हर त्योहार त्याग का संदेश है, लेकिन त्योहार के दौरान
कुछ शरारती तत्व शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करते है। शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मांस
के परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है। इसलिए त्योहार के दौरान जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से किसी भी स्थिति में मांस का परिवहन न करें। बैठक में जामा
मस्जिद के मौलाना बदरूल इस्लाम ने कहा कि कुर्बानी का यह पर्व त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। ऐसा कोई काम न करें, जिससे दूसरे की भावना आहत
हो। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप नेगी सहित नफीस अहमद मंसूरी, अहसान आलम,
जामा मस्जिद के मौलाना बदरूल इस्लाम, मदनी मस्जिद के मौलाना कारीनूर आलम, पार्षद नईम अहमद, आयशा मस्जिद के मौलाना रियाज आदि उपस्थित रहे।
(फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: कोतवाली सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम योगेश मेहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!