संविदा कर्मचारियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पौड़ी में तैनात संविदा कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग का लाभ
देने और विभागीय संविदा में नियुक्ति देने की मांग की है। कर्मचारियों ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशक को
ज्ञापन भेजकर जल्द समस्या के हल की मांग उठाई है। जल्द समस्या का हल नहीं होने पर संविदा कर्मचारियों ने 1
जुलाई से कार्य बहिष्कार पर जाने की चेतावनी दी है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पौड़ी में उपनल के माध्यम से तैनात संविदा कर्मचारियों का कहना
है कि अधिकारियों को तो साल 2018 से सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जा रहा है लेकिन संविदा कर्मचारियों को
यह लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिससे संविदा कर्मचारियों को आर्थिकी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने
कहा कि पिछले लंबे समय से इस समस्या के हल की मांग की जा रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा
रहा है। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि उनको उपनल से हटाकर विभागीय संविदा किया जाए। जल्द समस्याओं का हल
नहीं होने पर 1 जुलाई से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन में मदन सिंह, हरीश कुमार ध्यानी, जयकृत सिंह, कुलवीर
सिंह, मकान सिंह, लक्ष्मण सिंह, रवींद्र, रमेश सिंह गुंसाई आदि के नाम थे।