संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम कॉफी विद डीएम आयोजित किया
बागेश्वर। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर के तत्वाधान में एक स्थानीय होटल में संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम कॉफी विद डीएम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में छात्रों द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से कई रोचक प्रश्न पूछे, जिसमें सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग, डिफेंस आदि क्षेत्रों में जाने के लिए तैयारियों के संबंध में प्रश्न पूछे। छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकरियों द्वारा सहज तरीके से दिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ आत्मविश्वास का होना जरूरी है, तभी हम अपने लक्ष्य को हालिस करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसे अपना लक्ष्य बनाएं तथा उसे हासिल करने के लिए अपने आप से कमिटमेंट करना आवश्य हैं, तभी हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो पायेगे। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि आईपीएस में जाने के लिए बालिकाओं के लिए बहुत अधिक संभावनायें हैं, मगर इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन की जरूरत हैं। संवाद कार्यक्रम में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपिजाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद्र पलड़िया ने किया।