एसबीआई डिजिटल दौर में ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को अपना 68वां स्थाना दिवस धूमधाम से मनाया। शनिवार को बैंक परिसर को फूलों से सजाया गया। बैंक अफसरों ने बताया कि ग्राहकों के लिए लोन से लेकर अन्य योजनाओं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जा रही है।
पौड़ी मुख्यालय की बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक शीश पाल ने कहा कि बैंक डिजिटल दौर में ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है और शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण बैंकिंग को मजबूती देने और ग्राहकों को सुविधा देने के मकसद से बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी शाखाएं खोली है। मुख्य प्रबंधक के मुताबिक बैंक डिजिटल बैंकिंग में सबसे आगे है। इसके अलावा मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, पीएम आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना, पीएम रोजगार सृजन योजना आदि योजनाओं के जरिए लोग बैंक से लाभ उठा रहे हैं।