एससी-एसटी आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट पंचकर्म संघ ने किया प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। सरकार द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट की विज्ञप्ति में रोस्टर को दरकिनार करने और अन्य मांगों को लेकर सम्पूर्ण एससी-एसटी आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट पंचकर्म संघ ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, आयुष मंत्री और निदेशक आयुष एवं यूनानी विभाग को ज्ञापन दिया।गुरुवार को मुख्यालय स्थित रुद्रा काम्पलैक्स से जुलूस प्रदर्शन करते हुए बेरोजगार मुख्य बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनके साथ मूल निवास संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिनसोला एवं अनुसूचित जाति युवा प्रकोष्ठ के गौरव कुमार ने समर्थन देते हुए जुलूस में साथ दिया। बेरोजगारों ने कहा कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड सरकार द्वारा फार्मेसिस्ट की विज्ञिप्ति में 71 पदों पर आवेदन मांगे। जिसमें पूरी तरह रोस्टर प्रणाली को दरकिनार कर दिया। इस विज्ञप्ति में एससीएसटी के लिए रिक्तियां की संख्या शून्य करना सरकार के मानसिकता को दर्शाता है। कहा कि इस पर दोबारा विज्ञप्ति निकाली जाए। भविष्य में आने वाले रिक्तियों में पूरी तरह रोस्टर प्रणाली का ध्यान रखा जाए। सभी एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मेसिस्ट आयुर्वेदिक पचंकर्म सहायक एवं चिकित्साधिकारी आयुष के पदों का सृजन करते हुए बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। प्रदेश में संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे फार्मेसिस्ट पंचकर्म सहायक, नर्सिंग परिचारक के कोर्स को बंद किया जाए जबकि पूर्व से प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। इस मौके पर गिरीश बैरवाण, सुभाष राज, सतपाल बैरवाण, रंजना, देवा कुमार, श्रीकृष्ण सहित बड़ी संख्या में बेरोजगार मौजूद थे।