देवलसारी की वादियों में किये फोर लाइन पैराडाइज के दृश्य शूट
नई टिहरी। जौनपुर क्षेत्र के पर्यटन स्थल देवलसारी,ओंतड़ और तेवा की वादियों में माया प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म फोर लाइन पैराडाइज की शूटिंग की गई। यह फिल्म मुख्यता पहाड़ से हो रहे पलायन और पहाड़ी की जटिल खेती-बाड़ी पर आधारित है।
जौनपुर सुप्रसिद्घ पर्यटक स्थल देवलसारी में हिंदी फिल्म फोर लाइन पैराडाइज शूटिंग का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, निर्माता राकेश धामी और राजेश मालगुड़ी ने गणेश वंदना कर फिल्म का फिल्मांकन शुरू करवाया। भाजपा मंडलध्यक्ष ने कहा कि पर्यटक स्थल ओंतड़ और देवलसारी में फिल्म शूटिंग के लिये कई बेहतरीन लोकेशन है, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव यह क्षेत्र उपेक्षित हैं। फिल्म के कलाकारों सहित अन्य लोगों का आभार जताते हुये उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से देवलसारी क्षेत्र की खूबसूरत वादियां देश और दुनिया के सामने आऐगी। कहा फिल्म की शूटिंग में स्थानीय लोग भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश धामी व राजेश मालगुडी ने कहा कि देवलसारी क्षेत्र की लोकेशन हर स्तर की फिल्मों के लिए बेहतरीन है, विहंगम दृश्यों से पूरा देवलसारी क्षेत्र भरा पड़ा है। बताया यह फिल्म पहाड़ से हो रहे पलायन और पहाड़ की जटिल खेती बाड़ी पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से लोगों को पहाड़ी क्षेत्र की जीवन शैली को करीब से जाने और समझने का मौका मिलेगा। मौके पर विजेंद्र पंवार, चंद्र सिंह रावत, जयप्रकाश नौटियाल, कुलदीप परमार,गीता उनियाल, दिनेश प्रधान, संगीता, शुभम, प्रिंस, दिव्यांशी, नितिन शर्मा, अंकिता आदि मौजूद थे।