मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : पोखड़ा ब्लॉक के पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल स्व. मेहरबान सिंह नेगी स्मृति छात्रवृत्ति वितरित की गई। वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष यह छात्रवृति उनके पुत्र कर्नल ऋषि मोहन नेगी द्वारा प्रत्येक कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। इस बार कर्नल नेगी के प्रतिनिधि चंद्रमोहन नेगी द्वारा यह छात्रवृत्ति वितरित की गई। साथ ही 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छात्रवृत्ति की राशि में 25 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक रावत ने उनका आभार व्यक्त किया।