धूमधाम से मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
पिथौरागढ़। देवलथल स्थित अटल उत्ष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव उत्साह से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा मौजूद रही। इस दौरान प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने शल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बोहरा ने छात्र-छात्राओं से उचित मार्गदर्शन लेकर जीवन मे आगे बढ़ने की अपील की। शिक्षक बीआर कोहली ने बताया कि वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के बीच क्विज, ऐपण, वाद-विवाद, कला, तर्कशक्ति, सांस्तिक व सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजेश मोहन उप्रेती व कक्षा नौ की छात्रा आकांक्षा कन्याल ने संयुक्त रूप से किया। यहां प्रधानाचार्य बिसोनाखान अनुज कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रोफेसर दीवान सिंह चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी, बाराबीसी उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बसेड़ा, विक्की बसेड़ा, बंटी नेगी, धाना देवी, श्याम सिंह सामंत, संजय पाटनी, दीपक पांडेय, महेश पुनेठा, बबिता खड़ायत, हेमा धामी, राखी चंद आदि मौजूद रहे।